तुम ख़ता करके भी
खामोश रहो
मैं बेगुनाही की भी
माँग लूँ माफ़ी
कुछ अजीब नहीं लगती
तुम्हें यह जिद तुम्हारी
तुम शर्तों के घेरे में
कैद कर दो मुझे
मैं बेशर्त मगर
मुहब्बत करूँ तुमसे
कुछ अज़ीब नहीं लगती
तुम्हें यह जरूरत तुम्हारी
तुम नज़रअंदाज़ कर दो
मेरी हर ख़्वाहिश
मैं पूरी करती रहूँ मगर
हर जिद भी तुम्हारी
कुछ अज़ीब नहीं लगती
तुम्हें यह नीयत तुम्हारी
तुम बढते रहो
नये रास्तों पे
मैं ठहरी रहूं
मोड़ पर उसी
कुछ अजीब नहीं लगती
तुम्हें यह चाल तुम्हारी
तुम नित बदलो
रंग चेहरा अपना
मैं चाहती रहूँ तुम्हें
एक जैसा ही
कुछ अजीब नहीं लगती
तुम्हें यह उम्मीद तुम्हारी
तुम न पढ़ो न समझो
सवाल मेरे
मैं तुम्हारी ख़ामोशी में
ढूँढती रहूँ जवाब मेरे
कुछ अज़ीब नहीं लगती
तुम्हें यह आदत तुम्हारी